DELHI : पहाड़गंज के होटल में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव, साथ आया युवक हुआ फरार

0
203

दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित एक होटल में महिला का शव मिला है. पुलिस ने शव पर गला घोंटने और प्रहार के निशान पाए हैं. जिसकी बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. महिला के साथ आए पुरुष साथी होटल से फरार हो गया.

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक होटल के कमरे में महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. नबी करीम थाना क्षेत्र के रोहित DX होटल के कमरे नंबर 123 में आज (रविवार) सुबह महिला का शव बाथरूम में पाया गया. मृतका की पहचान सरिका के तौर पर हुई. वह उत्तर पूर्वी दिल्ली के बुराड़ी की रहने वाली थी. उसके साथ होटल आने वाला पुरुष साथी सचिन, जो मलकागंज, दिल्ली का निवासी है, मौके से फरार हो गया.

होटल स्टाफ की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, सरिका और सचिन दोनों 7 जून को होटल में ठहरे थे. आज सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट पर सचिन फौरन होटल से बाहर निकल गया.पुलिस को महिला के शरीर पर हमले और गला घोंटने के निशान मिले हैं, जो इस घटना को हत्या की शक के दायरे में ला रहा है.पुलिस ने FIR दर्ज कर फरार सचिन की तलाश शुरू कर दी है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके.

पहाड़गंज जैसे क्षेत्र में ऐसी घटनाएं आम जनता में चिंता बढ़ा रही हैं. सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करने और होटल स्तर पर कड़ी निगरानी की जरूरत महसूस की जा रही है.दिल्ली में अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में एक नौ साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसका शव एक सूटकेस में खून से लथपथ मिला; रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए छह टीमें बनाई हैं, जबकि भजनपुरा में लोगों ने सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने और फांसी की सजा देने की मांग की है. आरोपी, जो परिवार का जानने वाला बताया जा रहा है, फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here