RAJASTHAN : छात्रा ने बोली अंग्रेजी तो शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पकड़े लिए कान, फिर हाथ जोड़कर कह दी ऐसी बात

0
99

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक छात्रा द्वारा अंग्रेजी में सवाल पूछने पर कान पकड़कर हिंदी में बोलने का आग्रह करते हैं.राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनका दो दिन पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस वीडियो की वजह से वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं.

यह वीडियो राजस्थान के बारा जिले का है, जिसमें एक लड़की मंत्री मदन दिलावर से कुछ कहती है तो वह पहले अपने कान पकड़ लेते हैं और फिर हाथ जोड़कर उससे कहते हैं कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर दो दिन पहले बारा जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जिला परिषद सभागार में खुली जनसुनवाई की. उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान की भी कोशिश की. जनसुनवाई के दौरान उन्होंने जिले के अलग-अलग विभागों के अफसरों को जिला परिषद सभागार में बुला रखा था.

इस दौरान वहां एक रोचक घटना देखने को मिली. जनसुनवाई में मौजूद एक छात्रा जिसका नाम दामिनी हाडा था, उसने सरकारी स्कूलों की खराब हालत को लेकर मंत्री मदन दिलावर से सवाल पूछना शुरू किया. छात्रा दामिनी मंत्री से अंग्रेजी में बात कर रही थी. उसने जैसे ही अंग्रेजी में बोलना शुरू किया, सामने बैठे मंत्री मदन दिलावर ने पहले अपने कान पकड़े और फिर हाथ जोड़कर कहा कि आप हिंदी में बोलिए. मैं गांव का आदमी हूं, मुझे अंग्रेजी नहीं आती.

मंत्री के कान पकड़ने और हाथ जोड़ने और यह कहने कि मैं गांव का आदमी हूं मुझे अंग्रेजी नहीं आती, सुनकर तमाम लोग हंसने लगे. बहरहाल, इसके बाद छात्रा दामिनी ने हिंदी में अपनी बात कही. उसने कहा कि जो भी लोग थोड़े भी सामर्थ्यवान हैं, वह अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं. ऐसे में सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए मंत्री और उनकी सरकार की तरफ से क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

बहरहाल, मंत्री मदन दिलावर ने छात्रा को बताया कि उनकी सरकार स्कूलों की हालत सुधारने को लेकर तमाम कदम उठा रही है. मंत्री मदन दिलावर का छात्रा के सामने कान पकड़ने और हाथ जोड़ने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वैसे अगर आप यह सोच रहे हैं कि मंत्री मदन दिलावर को अंग्रेजी नहीं आती तो आप गलत हैं. उन्होंने 42 साल पहले 1983 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था. वह सिर्फ यह संदेश देना चाहते थे कि छात्रा की बात को सभागार में मौजूद सभी लोग समझ सकें. इसलिए अपने कान पकड़कर अंग्रेजी नहीं आने की बात कही थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here