ENTERTAINMENT : ‘तुम जैसे हो, वैसे ही रहो’, आशा नेगी ने करण वाही को खास अंदाज में किया बर्थडे विश

0
176

आज टेलीविजन के मोस्ट हैंडसम एक्टर करण वाही अपना बर्थडे मना रहे हैं. उनकी बेस्टफ्रेंड आशा ने इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ अनदेखी तस्वीर शेयर की जो बेहद यादगार हैं.

करण वाही टेलीविजन के एक फेमस एक्टर हैं. वह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी दोस्त आशा नेगी ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने करण के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं और खूबसूरत कैप्शन लिखा.

तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस आशा नेगी ने लिखा, “कुछ दोस्ती समय, दूरी और हर छोटे बदलाव के बावजूद चलती रहती है. उस लड़के को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, जो अपने दिल की बातें खुलकर बताता है. मेरा सबसे खास दोस्त, सबसे प्यारा इंसान. हमें पता है कि हम एक-दूसरे के लिए हमेशा मौजूद हैं. तुम जैसे हो, वैसे ही रहो… अब बहुत तारीफ हो गई, निकल लो यहां से. खूब मस्ती करो, और आज रात तस्वीरें भेजना.”

फोटो में आशा और करण दोनों मुस्कुराते हुए और साथ में पोज देते हुए दिख रहे हैं. ये तस्वीरें उनकी घूमने-फिरने और छुट्टियों की झलक भी दिखाती हैं. दोनों की दोस्ती काफी पक्की है. दोनों अक्सर पार्टी करते हुए नजर आते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के संग फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

बहुत कम लोगों को पता है कि आशा नेगी और करण पहली बार 2012 में साउथ अफ्रीका की फ्लाइट में मिले थे. दोनों एक अवॉर्ड शो के लिए जा रहे थे. इसके बाद, तकरीबन दो साल बाद दोनों रियलिटी शो ‘नच बलिए 6’ में साथ आए. इस दौरान उनकी दोस्ती हुई और वक्त के साथ गहरी होती चली गई.

करण वाही के बारे में बात करें तो वह बचपन से ही क्रिकेटर बनने का ख्वाब देखते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक्टर बना दिया. वह अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल भी हुए थे. उन्होंने विराट कोहली और शिखर धवन के साथ भी क्रिकेट खेला था. लेकिन एक हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उनका क्रिकेट छूट गया. चोट से उबरने के बाद उन्होंने पापा के बिजनेस को संभालने के लिए मार्केटिंग का कोर्स किया. इस दौरान उन्हें टीवी शो ‘रीमिक्स’ का ऑफर मिला. इसमें उन्होंने रणवीर सिसोदिया नाम के लड़के का किरदार निभाया. इस शो के लिए उन्हें ‘बेस्ट मेल न्यूकमर’ का अवॉर्ड भी मिला था.

‘रीमिक्स’ के बाद करण वाही ने ‘मेरे घर आई एक नन्ही परी’, ‘दिल मिल गए’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘धूप किनारे’, ‘कहानी हमारी…दिल दोस्ती दीवानेपन की’ और ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’ जैसे शोज में काम किया. उन्होंने फिल्मों में भी कदम रखा. वह आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ का हिस्सा रहे. इसके बाद वह साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में भी नजर आए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here