UP : प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने ससुराल में डाला लाखों का डाका, महिला समेत 3 गिरफ्तार

0
117

हापुड़ में एक घर में बड़ी चोरी हुई. जानकारी के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो आरोपी कोई और नहीं बल्कि घर की बहू ही निकली. बहू अनामिका ने अपने प्रेमी निगम के साथ मिलकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस ने एक घर में हुई अनोखी चोरी का खुलासा किया है. नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि घर में हुई इस चोरी का साजिशकर्ता कोई और नहीं बल्कि घर की बहू अनामिका उर्फ नेहा निकली. अनामिका ने अपने प्रेमी निगम के साथ मिलकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने इस मामले में बहू सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके कब्जे से करीब 15 लाख रुपये के जेवर, 1.5 लाख रुपए नकद और वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है.हापुड़ के एस पी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया 7 जून को पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया था कि दो अज्ञात व्यक्ति एलआईसी एजेंट बनकर घर में घुसे और बहू अनामिका व बच्चों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लाखों की चोरी कर मौके से फरार हो गए थे
हापुड़ में नहर किनारे पड़ा सूटकेस में मिला अज्ञात महिला का शव, सप्ताहभर पहले हत्या की आशंका पुलिस द्वारा गहनता से जांच के दौरान चौंकाने वाला सच सामने आया. जिसमें बहू अनामिका उर्फ नेहा ने ही अपने प्रेमी निगम के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से यह पूरी साजिश को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद उसने खुद ही झूठी सूचना देकर पुलिस की जांच को उलझाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस की सतर्कता और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूरा मामला उजागर हो गया. बहू सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है .

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here