गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, कई यात्रियों के सवार होने की आशंका, दूर तक दिखा धुएं का गुबार

0
120

Ahmedabad : गुजरात के अहमदाबाद में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. मेघानी इलाके में दुर्घटना के बाद आग की लपटें और काला धुआं देखा गया. आशंका है कि यह एक यात्री विमान था.कई यात्रियों के सवार होने की आशंका, दूर तक दिखा धुएं का गुबार


गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) की दोपहर में प्लेन क्रैश हुआ है, जिसकी डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं. अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में आग की बड़ी-बड़ी लपटेंं देखी गईं. वहीं, काले धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता है. आशंका है कि यह एक यात्री विमान रहा होगा, जिसमें कई यात्रियों के सवार होने की आशंका है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बगल में यह दर्दनाक हादसा हुआ है. हालांकि, माना जा रहा है कि एयरपोर्ट की बाउंड्री से लगकर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. अभी तक किसी जनहानि की खबर नहीं है. शुरुआती तस्वीर जो सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि विमान के परखचे उड़ गए हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here