NATIONAL : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच आई दरार! साथ नहीं करेंगे काम, जानें किस बात पर हुआ विवाद

0
137

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आयी है. दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस और गोल्डी के बीच विवाद हो गया है.साबरमती जेल में बंद हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार को लेकर एक अहम खबर सामने आयी है. लॉरेंस और गोल्डी की वजह अब खुफिया एजेंसियों और पुलिस का सिर दर्द फिर से बढ़ने वाला है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बिश्नोई और बराड़ अलग हो गए हैं. वे दोनों अब साथ काम भी नहीं करेंगे. इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर बड़ा विवाद हो गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक गोल्डी और लॉरेंस के बीच झगड़ा हो गया है. एक अधिकारी ने बताया, ”दोनों गैंगस्टर अब साथ काम नहीं करेंगे. यह उनका खुद का फैसला है. गोल्डी ने अजरबैजान के रोहित गोदारा के साथ काम करना शुरू कर दिया है, जबकि बिश्नोई अब कनाडा के नोनी राणा के साथ जुड़ गया है. यह झगड़ा और उनके नए सिंडिकेट अब पुलिस के लिए सिरदर्द बनने वाला हैं.”

रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई अपने भाई अनमोल के केस को अमेरिका में संभालने के तरीके को लेकर बरार और गोदारा से नाराज हो गया है. इसी वजह से अब दोनों के बीच दूरी बढ़ गई है. केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि बरार और गोदारा ने अनमोल को जरूरी बेल बॉन्ड दाखिल करने में मदद नहीं की थी. हालांकि अनमोल को बाद में रिहा कर दिया गया, लेकिन उसके पैर में ब्रेसलेट ट्रैकर लगा दिया गया.”

अनमोल को नवंबर 2024 में अमेरिकी इमीग्रेशन अथॉरिटी ने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेजों के साथ यात्रा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अनमोल पर मई 2022 में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल होने का आरोप भी लगा था. आरोप यह भी है कि वह पिछले साल एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या का मास्टरमाइंड था.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here