मुंबई के अंधेरी में कार्यरत एक 28 साल की महिला डॉक्टर ने एक युवक पर शारीरिक शोषण, गर्भपात के लिए मजबूर करने और निजी तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. दोनों की मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी. डॉक्टर की शिकायत पर डोंगरी निवासी आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी फिलहाल फरार है और मामले की जांच जारी है.

मुंबई के अंधेरी इलाके में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने एक युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें शारीरिक शोषण, जबरन गर्भपात कराना और निजी तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने की धमकी शामिल है. यह मामला अंधेरी के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 28 साल की महिला डॉक्टर ने 2023 में एक डेटिंग ऐप पर अपना प्रोफाइल बनाया था. इसी ऐप के माध्यम से उसकी मुलाकात डोंगरी, दक्षिण मुंबई के रहने वाले 27 साल के युवक से हुई. दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और एक समय पर उन्होंने आपसी सहमति से संबंध भी बनाए. इस दौरान आरोपी ने महिला की कुछ अंतरंग तस्वीरें खींच लीं.
डॉक्टर का आरोप है कि फरवरी 2024 में जब वह गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसे जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया. इसके बाद युवक ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और महिला को नजरअंदाज करने लगा. कुछ समय बाद महिला को पता चला कि आरोपी की सगाई किसी और से हो चुकी है.
इसके बाद महिला को एहसास हुआ कि उसे शादी का झांसा देकर धोखा दिया गया है. जब उसने इस बात पर आपत्ति जताई, तो आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी. परेशान होकर डॉक्टर ने आखिरकार 20 जून को एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत बलपूर्वक गर्भपात कराने, आपराधिक धमकी देने और महिला के साथ धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है.


