NATIONAL : तमिलनाडु में होसुर एलिवेटेड फ्लाईओवर की स्ट्रक्चर खिसकी, चेन्नई से बेंगलुरु की दिशा में ट्रैफिक बंद

0
181

तमिलनाडु के होसूर में प्रमुख हाईवे के फ्लाईओवर में खिसकाव की वजह से बेंगलुरु की ओर सभी वाहनों की आवाजाही को टेंपरेरी रूप से बंद कर दिया गया है. यह फ्लाईओवर, जो बेंगलुरु और चेन्नई को जोड़ता है, सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है, जिससे होसूर बस स्टैंड के आसपास तीन किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.

तमिलनाडु के होसुर में एक्सप्रेसवे का एक एलिवेटेड फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर में बदलाव पाया गया है, जिसके बाद अधिकारियों ने इसे यातायात के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया है. शनिवार को पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु की ओर जाने वाले सभी वाहनों की आवाजाही पर टेंपरेरी (अस्थायी) रूप से बंद कर दिया गया है.

चेन्नई-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर स्थित होसुर एलिवेटेड फ्लाईओवर के एक पुल के स्ट्रक्चर में बदलाव देखा गया है. पुल का एक हिस्सा दाएं-बाएं खिसक गया है.
ये एलिवेटेड एक्सप्रेसवे तमिनलाडु की राजधानी और कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है. इसके बंद होने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुई है. चेन्नई और सेलम की ओर से होते हुए बेंगलुरु जाने वाले वाहन अब फ्लाईओवर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

फ़िलहाल, वाहनों को सर्विस रोड के माध्यम से निकाला जा रहा है. होसुर बस स्टैंड के पास दोपहर को क़रीब तीन किलोमीटर लंबा जाम भी देखने को मिला. रविवार को सड़क विशेषज्ञों की टीम एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की संरचनात्मक जांच करेगी. इस जांच के बाद यह फैसला लिया जाएगा कि ये यातायात के लिए सुरक्षित है या नहीं.

होसुर फ्लाईओवर बेंगलुरु में सिल्क बोर्ड जंक्शन को इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी के आईटी हब से जोड़ता है. इस फ्लाईओवर का निर्माण होसुर के ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए किया गया था. ये फ्लाईओवर नेशनल हाईवे का हिस्सा है जो चेन्नई, बेंगलुरु और होसुर को जोड़ता है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here