NATIONAL : स्कूल बस ने मासूम को रौंदा, 10 साल के बच्चे की हुई दर्दनाक मौत

0
127

तेलंगाना के अल्विन कॉलोनी में 10 साल के बालक जयसिथ चौहान की स्कूल बस से कुचलकर मौत हो गई. जयसिथ साइकिल चला रहा था, तभी वह फिसलकर बस के नीचे आ गया. अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तेलंगाना के अल्विन कॉलोनी (जगदगिरीगुट्टा थाना क्षेत्र) में एक दर्दनाक हादसे में 10 साल के मासूम जयसिथ चौहान की जान चली गई. घटना उस समय हुई जब जयसिथ अपनी साइकिल चला रहा था और अचानक गिरकर स्कूल बस के नीचे आ गया. यह हादसा क्वांटम लीप स्कूल की बस से हुआ, जो आमतौर पर गोकुल फ्लैट्स के पास चलाई जाती है.

जयसिथ के पिता मुकेश कुमार ने बताया कि उनका परिवार पिछले 35 सालों से तुलसी नगर, अल्विन कॉलोनी में रह रहा है. हादसे की शाम जयसिथ कॉलोनी में ही खेलते हुए साइकिल चला रहा था. उसी दौरान वह अचानक गिरा और तेज रफ्तार से आती स्कूल बस के पहियों के नीचे आ गया.हादसे के तुरंत बाद जयसिथ को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है. बेहतर इलाज के लिए उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया. जयसिथ के पिता ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए स्कूल प्रबंधन और बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं है बल्कि लापरवाही का नतीजा है, जिसकी सजा मिलनी चाहिए.स्थानीय लोगों ने भी घटना को लेकर नाराजगी जताई और स्कूल प्रशासन की ओर से जिम्मेदारी तय करने की मांग की. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना स्कूल बसों की निगरानी, उनकी गति सीमा और बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर कई सवाल खड़े करती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here