अमरोहा: बिना सरसों के ही तैयार किया जा रहा था मस्टर्ड ऑयल, 5600 लीटर मिलावटी तेल बरामद

0
119

अमरोहा जिले में खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ एक्शन लिया है. औद्योगिक नगरी गजरौला में टीम ने छापा मारकर सैकड़ों लीटर मिलावटी सरसों के तेल को जब्त किया है.

यूपी के अमरोहा में खाद्य विभाग की टीम ने मिलावट खोरों के खिलाफ एक्शन लिया है. औद्योगिक नगरी गजरौला में टीम ने छापा मारकर सैकड़ों लीटर मिलावटी सरसों के तेल को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि दो अलग-अलग गोदामों से करीब 5600 लीटर मिलावटी तेल बरामद हुआ, जिसमें 800 लीटर सरसों का तेल तो ऐसा था जो बिना सरसों के ही बनाया गया था.

फिलहाल, खाद्य विभाग के इस एक्शन से मिलावट खोरों में हड़कंप मचा हुआ है. अब प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है. पूरा मामला गजरौला के विजयनगर मोहल्ले का है. दरअसल, खाद्य विभाग को इनपुट मिला था कि गोदामों में बड़ी मात्रा में मिलावटी सरसों का तेल तैयार किया जा रहा है. फिर इस तेल को बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. ऐसे में खाद्य विभाग ने पुलिस टीम लेकर एक गोदाम पर छापा मारते हुए 3200 लीटर मिलावटी सरसों का तेल और 1600 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल बरामद किया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here