BOLLYWOOD: अमिताभ बच्चन से फैन ने कहा ‘सॉलिड गांजा फूंकते हो सर’ तो बिग बी का यूं आया मुंहतोड़ जवाब

0
920

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और अपने फैन्स के साथ सीधे जुड़ते हैं. बिग बी की फैन्स के साथ ये बातचीत कई बार बहुत ही दिलचस्प हो जाती है. इस बातचीत में कई बार तंज भी कसे जाते हैं तो कई बार बिग से भी करारा रिप्लाई भी मिलता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला. अमिताभ बच्चन ने एक एक्स पर एक पोस्ट शेयर की थी. जिसके बाद फैन्स के उस पर लगातार रिप्लाई आने लगे. आइए जानते हैं क्या थी अमिताभ बच्चन की ये पोस्ट, फैन्स ने कैसे कसा तंज और बिग बी से कैसे मिला जवाब.

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, ‘T 5419 – जी हां हिज़ूर, मैं भी एक प्रशंसक हूँ तो !!! ???’ इसके बाद उन्होंने इसी पोस्ट पर रिप्लाई किया, ‘हुज़ूर, not हिजूर, sorry typo.’ इसतरह अमिताभ बच्चन ने अपनी गलती मानी और उसे सही भी कर लिया.

इसी पोस्ट पर अमिताभ बच्चन से एक फैन ने पूछा, ‘सर ये पोस्ट आप खुद करते हो या असिस्टेंट है आपका?’ इस पर बिग बी का जवाब आया, ‘मैं ख़ुद करता हूँ ! अभी समय हुआ है 23 जून 12:05.’

फिर रोहित बिष्ट नाम के हैंडल से एक सवाल दागा गया, जिसमें तंज था, ‘सॉलिड गांजा फूंकते हो सर.’ इस पर तुरंत अमिताभ बच्चन का रिप्लाई आया, ‘एक गंजा फूंके हुए ही ऐसे लिख सकता है जैसे आपने लिखा है.’ इस तरह से अमिताभ बच्चन ने भी फैन्स के तीखे तंज का जवाब उसी अंदाज में दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here