NATIONAL: निगेटिविटी करती है सच्चाई से ज्यादा आवाज… सालाना बैठक में बोले गौतम अडानी, भारत के लिए कही बड़ी बात

0
77

Adani Group AGM: देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की आज एनुअल जनरल मीटिंग यानी एजीएम आयोजित हो रही है। इस एजीएम को मंगलवार सुबह अरबपति गौतम अडानी ने संबोधित किया है। उन्होंने ग्रुप की आर्थिक स्थिति और वैश्विक कारोबारी परिस्थितियों सहित कई विषयों पर अपनी बात रखी है। अडानी ने कहा कि मिडिल ईस्ट में युद्ध लगातार एनर्जी और लॉजिस्टिक्स को प्रभावित कर रहा है। यूरोप में इकॉनोमिक कॉन्फिडेंस कमजोर पड़ा है। वहीं, अमेरिका के सामने खुद की अपनी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा, ‘इन सब के बीच भारत सभी बड़े देशों में सबसे तेज रफ्तार से ग्रोथ कर रहा है।’

मिडिल ईस्ट का तनाव निश्चित रूप से अडानी ग्रुप के लिए चिंता का विषय है। इजराइल के हाइफा पोर्ट में अडानी की हिस्सेदारी है। अडानी पोर्ट्स ने साल 2023 में इस पोर्ट में 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। यह पोर्ट उत्तरी इजराइल में स्थित है। ईरान ने इस पोर्ट पर भी बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं। हालांकि, पोर्ट को कोई नुकसान नहीं हुआ था। यह बंदरगाह अडानी पोर्ट्स की सालाना कार्गो वॉल्यूम में 3 फीसदी योगदान देता है।

एजीएम में गौतम अडानी यूएस स्टेट डिपार्टमेंट और ग्रुप पर FCC से जुड़े आरोपों पर भी बोले हैं। अडानी ने कहा, ‘हमें यूएस डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट और एफसीसी से अडानी ग्रीन एनर्जी से संबंधित आरोपों का सामना करना पड़ा। लेकिन सारे शोर-शराबे के बावजूद फैक्ट यही है कि अडानी ग्रुप के किसी भी व्यक्ति पर FCPA का उल्लंघन करने या न्याय में बाधा डालने का आरोप नहीं लगा है।’ इस उतार-चढ़ाव भरे वर्ष में भी हम ऐसे ग्रुप के रूप में खड़े हैं, जो सीमाओं से परे सपने देखने का साहस करता है। अडानी ने कहा, ‘हम ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां निगेटिविटी सच्चाई से ज्यादा आवाज करती है। जैसे-जैसे हम कानूनी प्रक्रियाओं में सहयोग कर रहे हैं, मैं यह भी दोहराना चाहता हूं कि हमारी गवर्नेंस ग्लोबल स्टैंडर्ड की है और हमारा अनुपालन फ्रेमवर्क नॉन-नेगोशिएबल है।’

कंसोलिडेटेड आंकड़ों की बात करें, तो अडानी ग्रुप का रेवेन्यू 7% बढ़ा है। एबिटडा 8.2 फीसदी बढ़ा है। वहीं, शुद्ध डेट-टू-एबिटडा रेश्यो 2.6x पर अच्छा बना हुआ है। कुल रेवेन्यू 2,71,664 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, ग्रुप का एडजस्टेड एबिटडा 89,806 करोड़ रुपये था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here