Entertainment : पाजी कभी हंस भी लिया करो, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ का धांसू टीजर हुआ रिलीज

0
97

Son Of Sardaar 2 Teaser Out: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का टीजर जारी हो गया है. फिल्म की पहली झलक देखते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पाजी कभी हंस भी लिया करो, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ का धांसू टीजर हुआ रिलीज

सन ऑफ सरदार 2 की पहली झलक आई सामने

Son Of Sardaar 2 Teaser Out: रेड 2 से धमाल मचाने के बाद अब अजय देवगन ‘सन ऑफ सरदार 2’ से बड़े पर्दे पर कमबैक करने की तैयारी कर रहे हैं. ये फिल्म साल 2012 की ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल है. इस मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइमेंट है. इन सबके बीच मेकर्स ने फाइनली ‘सन ऑफ सरदार 2’ की पहली झलक शेयर कर दी जिसे देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार करे रहे हैं.

‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर हुआ रिलीज?
‘सन ऑफ सरदार 2’ का टीजर बेहद दमदार है. फिल्म की पहली झलक में पूरी स्टार कास्ट दिखाई गई है साथ ही ये हिंट भी मिल गया गै ये एक्शन के साथ ही कॉमेडी का तड़का लगाएगी. टीजर में अजय देवगन एक बार फिर जस्सी रंधावा के किरदार में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म की पहली झलक में मृणाल ठाकुर पंजाबी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और नीरू बाजवा भी फिल्म में फ्रेशनेस का एलिमेंट एड कर रही हैं. टीजर के लास्ट में अजय देवगन मजाकिया अंदाज में कहते हैं पाजी कदी हंस भी लिया करो. ओवरऑल टीजर काफी जबदस्त है. जिसने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइमेंट को और बढ़ा दिया है.

वहीं अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर टीजर की क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “सरदार की एंट्री का काउंटडाउन आज से शुरू हो गया है. सरदार एंड कंपनी के मैडनेस में आपका स्वागत है. 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है.”

‘सन ऑफ सरदार 2’ स्टार कास्ट
बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी के किरदार में कमबैक किया है. वहीं मृणाल ठाकुर राबिया के रोल में दिखेंगी तो राजा का किरदार रवि किशन ने निभाया है. इनके अलावा संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे और नीरू बाजवा ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है.

फिल्म का निर्माण अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया और प्रवीण तलरेजा सहित एक पावरहाउस टीम द्वारा ADFFilms, Jio Studios और T-Series जैसे बैनर तले किया जा रहा है. लेखक जगदीप सिंह सिद्धू और दानिश देवगन द्वारा तैयार की गई स्क्रिप्ट के साथ, सीक्वल का मकसद जेन-जेड दर्शकों अट्रैक्ट करना है. टीज़र से ये तो पता चल गया है कि ये एक मसाला एंटरटेनर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here