SPORTS : रिंकू सिंह ही नहीं, इन 6 भारतीय खिलाड़ियों को भी दी UP सरकार ने नौकरी, जानिए किस खिलाड़ी को कौन सा पद मिला

0
91

उत्तर प्रदेश सरकार ने रिंकू सिंह के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले 6 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है.आइए जानते हैं किस खिलाड़ी को कौन सी जिम्मेदारी मिली है. रिंकू सिंह ही नहीं, इन 6 भारतीय खिलाड़ियों को भी दी UP सरकार ने नौकरी, जानिए किस खिलाड़ी को कौन सा पद मिला

भारत के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह का नाम कौन नहीं जानता. हाल ही में रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सरकारी नौकरी मिली है, लेकिन वे अकेले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ हो. उनके साथ 6 और खिलाड़ियों को भी प्रदेश सरकार ने अलग-अलग विभागों में नियुक्त करने का फैसला किया है. ये सभी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ा चुके हैं और अब उन्हें उनके योगदान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वार सरकारी सेवा में जगह दी जा रही है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने इन 7 खिलाड़ियों को दी सरकारी नौकरी

हाल ही में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार की चयन समिति की एक बैठक हुई, जिसमें 7 खिलाड़ियों को उनके योगदान के चलते विभिन्न विभागों में नियुक्त करने की सिफारिश की गई है. इन सभी खिलाड़ियों की भर्ती सीधी चयन प्रक्रिया के तहत की गई है, जो केवल अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों पर ही लागू होती है.

खिलाड़ियों को कौन सा पद दिया गया?

1. रिंकू सिंह – भारतीय क्रिकेटर

पद – बेसिक एजुकेशन ऑफिसर
विभाग – शिक्षा विभाग

2. प्रवीण कुमार – पैरा एथलीट

पद – डिप्टी एसपी(SP)
विभाग – गृह विभाग

3. राजकुमार पाल – हॉकी खिलाड़ी

पद – डिप्टी एसपी(SP)
विभाग – गृह विभाग

4. अजीत सिंह – पैरा एथलीट

पद – जिला पंचायती राज अधिकारी
विभाग – पंचायती राज विभाग

5. सिमरन – पैरा एथलीट

पद – जिला पंचायती राज अधिकारी
विभाग – पंचायती राज विभाग

6. प्रीति पाल – पैरा एथलीट

पद – खंड विकास अधिकारी
विभाग – ग्रामीण विकास विभाग

7. किरन बालियान – एथलीट

पद – क्षेत्रीय वन अधिकारी
विभाग – वन विभाग

प्रमोशन के लिए मान्य होंगी कुछ शर्ते

उत्तर प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों की नियुक्ति तो कर दी है, लेकिन संबंधित विभागो के नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को अगले सात साल के अंदर अपने विभाग से जुड़ी सभी योग्यताएं पूरी करनी होंगी जिससे उन्हें नौकरी में आगे प्रमोशन दिया जाएगा. यदि वे ऐसा नहीं कर पाए तो वे प्रमोशन के योग्य नहीं माने जाएंगे.सरकार की ओर से नियुक्ति का कार्य शुरू कर दिया गया है,जिसके चलते रिंकू सिंह को दस्तावेज हेतू एक पत्र भी भेजा जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here