NATIONAL : सोनम ने राजा रघुवंशी को दी थी काली गुड़िया! मां ने कहा, ‘वो कहीं भी कुछ भी…’

0
120

राजा रघुवंशी की मां ने कहा कि अब तो सोनम नाम से ही डर लगता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि घर में किसी का नाम सोनम न रखें. सोनम नाम की लड़की से शादी न करें.राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए. आज पौने एक महीने हो गए. हमने उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. घर भर के लोगों ने राजा को खाना खिलाया. हमने उसे भोग लगाया. मां ने रोते हुए कहा कि हम उसके लिए न्याय चाहते हैं. जिन लोगों ने बच्चे के साथ अन्याय किया, भगवान उनके साथ अन्याय करे.

राजा की मां ने कहा, “सोनम और राजा उज्जैन गए थे. महाकाल के मंदिर गए. वहां से दोनों भैरो मंदिर गए थे. दोनों काली गुड़िया खरीदकर लाए थे. सोनम ने राजा को दी थी. राजा ने बोला कि मम्मी उसने टांगने के लिए दिया है. मैंने पूछा कि ये किस टांगते हैं तो बोला कि हाय-नजर नहीं लगती है.”

उमा रघुवंशी ने कहा, “पूरा शक जा रहा है कि सोनम कहीं भी कुछ भी करवा सकती थी. उस दिन मेरा बेटा अकेले जाता तो कुछ न कुछ हादसा कर सकती थी. कुछ भी बहाने से गाड़ी में से उतर सकती थी. सोनम मंदिर गई थी तो उसने क्या किया नहीं किया ये तो वही जाने. पीछे से वार कौन करवाता है? जब उसे सात फेरे लिए तो जिस पंडित जी ने शादी करवाई उन्होंने सारे वचन क्या राजा को सिखाए थे. फोटो और वीडियो में सब दिख रहा है. सोनम नाम से खौफ हो गया है, बहुत डर लग रहा है. सोनम नाम से ही मुझे हर जगह खतरा लगता है. मैं तो बोलूंगी कि सोनम नाम की लड़की से कभी अपने बच्चों की शादी मत करना. बच्चा हो तो कभी सोनम नाम मत रखना.”

वहीं पंडित अजय दुबे ने कहा, “इसमें जो भी दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए. कानून इन लोगों को नहीं छोड़ेगा. प्रार्थना यही है कि सभी एक बार अपनी कुंडली दिखाते रहें ताकि आगे की समझ बढ़ती रहे. इस तरह की घटना न हो. धीरे-धीरे इसमें सारे सच सामने आ जाएंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here