ENTERTAINMENT : शेफाली की मौत से दुखी वो म्यूजिक डायरेक्टर, जिसने एक्ट्रेस को दिया था पहला गाना ‘कांटा लगा’

0
71

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. महज 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनकी अचानक हुई मौत ने टीवी इंडस्ट्री को झकझोर दिया है. अब उनके हिट गाने कांटा लगा के डायरेक्टर ने एक्ट्रेस की मौत पर शोक जताया है.

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब इस दुनिया में नहीं रहीं. महज 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनकी अचानक हुई मौत ने टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. वहीं मशहूर म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ में एक्ट्रेस को लॉन्च करने वाले म्यूजिक डायरेक्टर हैरी आनंद उनकी अचानक मौत की खबर सुन गहरे सदमे में हैं.

इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में आनंद ने शेफाली के निधन की खबर मिलने और अपने शुरुआती दिनों और उस दौर को याद किया जिसने एक्ट्रेस को घर-घर में मशहूर बना दिया था. तभी मेरे एक असिस्टेंट ने फोन करके कहा कि हैरी मैं तुम्हें एक बहुत ही शॉकिंग खबर देने जा रहा हूं. मैंने उससे कहा कि मेरा दिल कमजोर है जल्दी बताओ क्या हुआ है क्योंकि पिछले महीने ही मैंने अपनी बहन और उससे पहले अपनी मां को खो दिया था. असिस्टेंट ने बताया कि शेफाली जरीवाला अब नहीं रहीं. आनंद ने आगे कहा कि मुझे इस बात पर शुरू में यकीन नहीं हुआ. क्योंकि कभी-कभी ऐसी खबरें झूठी या पब्लिसिटी स्टंट साबित होती हैं. मैंने खुद से कहा कि मैं इसकी पुष्टि करने के लिए सुबह तक इंतजार करूंगा, लेकिन फिर यह हर जगह फैलने लगा. मैं अभी भी पूरी तरह सदमे में हूं.’

आनंद ने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, ‘शेफाली के साथ मैंने तीन म्यूजिक वीडियो- ‘कभी आर कभी पार’, ‘कांटा लगा’ और उनकी शादी के बाद एक तीसरे गाने पर काम किया था.’ ‘कांटा लगा’ की शूटिंग को याद करते हुए आनंद ने कहा, ‘शेफाली ने लगभग 15-20 दिनों तक प्रैक्टिस किया. कॉस्ट्यूम से लेकर कोरियोग्राफी तक, सबकुछ अच्छे से प्लान किया गया था. मैंने एल्बम के लिए डीजे डॉल नाम सजेस्ट किया था और इस तरह हमने सीरीज शुरू की. कांटा लगा ने शेफाली को रातों रात स्टार बना दिया था. वह गाने की जबरदस्त सफलता से पूरी तरह हैरान थीं. वह अक्सर मुझसे कहती थीं कि हैरी मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा हो रहा है. वह गाना उसके और मेरे लिए भी करियर की एक बड़ी सफलता थी. हमने इसके लिए एमटीवी अवॉर्ड भी जीते.’

आनंद से जब पूछा गया कि क्या वो शेफाली से हाल ही में मिले थे? तब आनंद ने बताया, ‘ मैं यूके में अपने लंबे काम के सिलसिले के कारण शेफाली से नहीं मिल पाया. मैं कुछ दिन पहले ही भारत लौटा और आज ही मुझे उनके निधन के बारे में पता चला. मैं कल रात उनके इंस्टाग्राम पेज को देख रहा था. उन्होंने सिर्फ चार दिन पहले ही पोस्ट किया था. यह विश्वास करना मुश्किल है कि वो अब नहीं रहीं.’

शेफाली को याद करते हुए आनंद ने कहा, ‘वह लगातार शो करती रहती थीं. उसके पिता मुझसे कहते थे, हैरी यार बस एक गाना और बना दो बढ़िया सा. क्योकिं उन्हें भी विश्वास नहीं होता था कि कांटा लगा गाना बहुत हिट हो गया. शेफाली लगातार इसपर शो किए जा रही थीं.’ इसके अलावा आनंद ने ‘कांटा लगा’ गाने पर हुए विवाद को भी याद किया. ‘इसे गाने को लेकर हर जगह बहस होती थी. मुझे तो देश को खराब करने तक का तमगा मिल गया था. तो शेफाली को हमेशा उस दौर के रूप में याद किया जाएगा.’

बता दें कि एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया. शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, डॉक्टर एक्ट्रेस की जान बचा नहीं सके और उन्हें मृत घोषित कर दिया. शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here