ENTERTAINMENT : ’26 इंच की कमर, परफेक्ट नाक…’ पहले जैसा नहीं रहा बॉलीवुड, काजोल बोलीं- ये एक्टर्स का वक्त

0
84

फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों में काफी कुछ बदला है. काजोल ने कहा- मुझे लगता है कि एक्टर्स इस समय बहुत अच्छी स्पेस में हैं. ये समय एक्टर्स का है. ओटीटी पर भी और बड़े पर्दे पर भी. और इसका क्रेडिट सोशल मीडिया को जाता है. हर एक्टर ने अपनी खुद की छवि बनाई है.

फिल्म DDLJ (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) की सिमरन आज तक दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. आयकॉनिक नाम, आयकॉनिक डायलॉग और आयकॉनिक काजोल… अभी तक फैन्स की फेवरेट एक्ट्रेस हैं. काजोल की फिल्म ‘मां’ थिएटर्स में रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. हाल ही में आजतक के स्टूडियो में काजोल आईं. इस दौरान उन्होंने हॉरर फिल्म करने से लेकर आज के सिनेमा और इंडस्ट्री में बीते 34 सालों में कितना बदलाव आया है, इसके बारे में बताया है.

फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों में काफी कुछ बदला है. काजोल ने कहा- मुझे लगता है कि एक्टर्स इस समय बहुत अच्छी स्पेस में हैं. ये समय एक्टर्स का है. ओटीटी पर भी और बड़े पर्दे पर भी. और इसका क्रेडिट सोशल मीडिया को जाता है. हर एक्टर ने अपनी खुद की छवि बनाई है. ऑडियन्स को अब एक्टर्स वैसा ही पसंद है जैसा वो है. उन्हें परफेक्ट फिगर नहीं चाहिए, जैसे 26 इंच कमर या फिर परफेक्ट नाक… ये एक बड़ी बात है. आजकल फिल्मों में हर तरह के किरदार एक्ट्रेसेस को मिल रहे हैं.

मैं शुरू से काफी कूल रही हूं. मैंने कभी इंडस्ट्री में एक ट्रेंड फॉलो करने का नहीं सोचा. मैंने हमेशा नॉर्म्स को तोड़ने में भरोसा किया है. मेरी किस्मत अच्छी रही कि मेरी सारी पिक्चर चली हैं. 33-34 साल हो गए हैं, मैं अभी तक इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मेरे लिए ये गर्व की बात है. काजोल ने तीनों खान्स के साथ काम किया है- शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान. तीनों ही खान्स प्रोफेशनल हैं. शाहरुख और आमिर के साथ मेरी दोस्ती अच्छी है. लेकिन तीनों के साथ काम करके मुझे बहुत मजा आया.

बाकी मुझे हमेशा खुद से मतलब रहा है. मैं एक सेल्फिश एक्टर रही हूं. मेरे काम कैसा रहा है, वो मेरे लिए मायने रखता रहा है. बाकी जिसको जो करना है करे. उसका मुझसे कोई लेना-देना नहीं है. हां, मैं चाहती हूं कि बाकी के लोग भी अच्छा काम करें. मेरे लिए सबसे जरूरी चीज यही रही है कि मेरा काम अच्छा रहना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here