BHAVNAGAR : केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन बांभणियाजी की पहल से राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष मूल्यांकन शिविर का आयोजन

0
67

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन बांभणिया जी के प्रयासों से भावनगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित विशेष शिविर को मिल रहा है शानदार जनसमर्थन – पहले दो दिनों में ₹43 लाख से अधिक मूल्य के 2,655 सहायक उपकरणों के लिए लाभार्थी तय

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और केंद्रीय राज्य मंत्री (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय) तथा भावनगर-बोटाद की सांसद श्रीमती निमुबेन जयंतिभाई बांभणिया जी की पहल से राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष मूल्यांकन शिविर का आयोजन 30 जून से सर टी. अस्पताल परिसर, भावनगर में शुरू किया गया है। यह शिविर 3 जुलाई तक शहर, ग्रामीण और पश्चिम क्षेत्र को कवर करता हुआ चलेगा।

अब तक पहले दो दिनों में ₹43 लाख से अधिक मूल्य के 2,655 उपकरणों के लिए पात्र लाभार्थियों का मूल्यांकन हो चुका है। शिविर के अंतिम दिन गुरुवार को भी मूल्यांकन प्रक्रिया जारी रहेगी, जिसके बाद जिले के विभिन्न तालुका मुख्यालयों पर यह शिविर आयोजित किए जाएंगे।

श्रीमती निमुबेन बांभणिया जी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिकाधिक लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि वयोश्री योजना का उद्देश्य वृद्धजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है और सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के संकल्प के साथ काम कर रही है।

ALIMCO उज्जैन उत्पादन केंद्र के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 15 प्रकार के सहायक उपकरण — जैसे चलने की छड़ी, वॉकर, व्हीलचेयर, कान की मशीन, कृत्रिम दांत, पट्टियाँ, कमोड कुर्सी, इत्यादि — निशुल्क दिए जाएंगे। इसके लिए आधार कार्ड और ₹15,000 या उससे कम मासिक आय का प्रमाण आवश्यक है।

शिविर कार्यक्रम (तालुका केंद्रों पर):
4 जुलाई: घोघा, 5 जुलाई: सिहोर, 7 जुलाई: वल्लभीपुर, 8 जुलाई: उमराला, 9 जुलाई: तलाजा, 10 जुलाई: महुवा, 11 जुलाई: जेसर, 14 जुलाई: गारियाधार, 15 जुलाई: पालीताना तालुका के स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।
तालुका स्तर पर शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को घर के नजदीक सुविधा मिल सकेगी।

अन्य सेवाएं भी उपलब्ध:
शिविर स्थल पर वृद्धजन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, और आय प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं भी तत्काल उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही, लाभार्थियों के आवागमन हेतु बस सेवा की भी व्यवस्था की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here