गुजरात में एक बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, तभी गाड़ी वाला सामने आ जाता है और कार उसे ऊपर चढ़ जाती है. देखें वायरल वीडियो.

गुजरात के नवसारी से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां घर के बाहर खेल रहा एक बच्चा अचानक से फॉर्च्यूनर गाड़ी के नीचे आ गया, जिसे देखकर घर से बाहर महिला चीख पड़ी और उसकी चीख सुनकर गाड़ी वाले ने ब्रेक लगा दिया. ये पूरा मामला घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
हादसे के सीसीटीवी वीडियो में देखा गया है कि बच्चा खेलते-खेलते नीचे बैठ जाता है और गाड़ी वाला तेजी से गाड़ी लेकर आ रहा होता है, लेकिन गनीमत रही कि बच्चे के ऊपर गाड़ी चढ़ने से पहले ही गाड़ी वाले ने ब्रेक लगा दिया और गाड़ी बच्चे के ऊपर चढ़ने से बच गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें चौंका देने वाला वायरल वीडियो.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाहर खेल रहे बच्चे की उम्र लगभग दो साल के करीब है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये भगवान का ही चमत्कार है, जिस वजह से बच्चे की जान बच गई. हादसे के समय घर के बाहर हडकंप मच गया था. सभी परिवार के लोग आनन-फानन में घर से बाहर निकलते हैं और बच्चे को गोदी में ले लेते हैं. बताया जा रहा है कि इस पूरे वाक्य में बच्चे को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है.

