ENTERTAINMENT : स्मृति ईरानी के वजन पर कमेंट करना Ram Kapoor को पड़ा भारी, यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

0
78

एक्टर राम कपूर एक बार फिर विवादों में घिरे हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के वेट पर कमेंट किया. जिसकी वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं.

टीवी के पॉपुलर एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) इन दिनों अपने वेट लॉस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. साथ एक्टर अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘मिस्त्री’ का भी जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के वजन पर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया. जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं.

दरअसल ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में राम कपूर ने अपने वजन को लेकर खुलकर बात की. इसी दौरान एक्टर स्मृति ईरानी का उदाहरण देते हुए कुछ ऐसा कह दिया कि जो नेटिजन्स को रास नहीं आ रहा. एक्टर ने कहा कि, ‘एक महिला के तौर पर वो भी मेरे जितने ही वेट की थीं, लेकिन मुझसे ज्यादा सक्सेसफुल रही थीं. बस फर्क ये है कि उन्होंने पहले शो छोड़ दिया था, वो स्मृति ईरानी थीं..’

राम कपूर ने ये भी कहा कि, ‘जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी खत्म हुआ था. तो वो बड़ी थी. ये फर्क आपको पहले साल और शो के आखिर साल में देखेंगे तो साफ नजर आएगा. हां, लेकिन वो उतनी ही सक्सेसफुल भी हैं. पुरुषों का ऐसा करना मुश्किल होता है लेकिन स्मृति जैसी महिलाओं ने ये करके दिखाया है.’

स्मृति ईरानी को लेकर किया गया राम कपूर का ये कमेंट यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा. एक यूजर ने रेडिट पर लिखा कि, क्या वो पागल हो गए हैं.’ ये क्या बाकवास है.’ दूसरे ने लिखा, इन्हें क्या हो गया? ये एक के बाद एक ऐसी अजीबोगरीब बातें क्यों कह रहे हैं? या ये हमेशा से ऐसा ही थे और मुझे अभी पता चला है? एक ने कहा, ‘कोई इन्हें चुप करवा दो प्लीज..’ बता दें कि स्मृति ईरानी बहुत जल्द एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आएंगी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here