दिल्ली के नजफगढ़ में 16 साल का लड़का और लड़की एक कमरे में फंदे से लटके मिले. दोनों पुराने दोस्त थे और इस दोस्ती से नाराज दोनों के परिवारों में पहले विवाद भी हो चुका था. पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है.दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों को पता लगा कि यहां दो नाबालिगों के शव एक कमरे से मिले हैं. लगभग 16 साल के लड़के और लड़की के शव एक कमरे से बरामद हुए हैं. मालूम हुआ कि दोनों एक दूसरे का काफी वक्त से जानते भी थे. आशंका है कि दोनों ने खुदकुशी की है.

पुलिस के मुताबिक अभी जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि मौत कैसे हुई, लेकिन अभी तक किसी कमरे में न तो किसी तीसरे शख्स की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली है और न ही सबूत. माना जा रहा है कि दोनों ने खुदखुशी की है.
जानकारी मिली है कि दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे, और अक्सर मिलते भी थे. इसी को लेकर पहले भी उनके परिवारों के बीच विवाद हो चुका था, जो कोर्ट तक भी जा पहुंचा था. बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था. फिलहाल पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया आत्महत्या मान रही है. नजफगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. दिल्ली पुलिस का कहना है हैंगिंग से दोनों की डेथ हुई है.


