NATIONAL : गौतम अडानी ने कहा हेल्थ इन्फ्रस्ट्रक्चर बेहतर करना जरूरी, भारत में बढ़ रहे लोअर बैक पेन

0
107

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मुंबई में शुक्रवार को सोसाइटी फॉर मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी एशिया पैसिफिक (SMISS-AP) के पांचवें वार्षिक सम्मेल को संबोधित करते हुए हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर जोर दिया. उन्होंने स्वास्थ्य और तकनीक के क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा देने को लेकर भी कई बातें कहीं. साथ ही, उन्होंने कहा- सपने वो नहीं होते हैं जो नींद में आते हैं, बल्कि सपने वो होते हैं जो नींद को उड़ा कर रख देते हैं.

उन्होंने कहा कि एकेडमिक ट्रेनिंग जरूर होनी चाहिए. भारत में लोअर बैक पैन बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है. उन्होंने इस कार्यक्रम में डॉक्टरों से कहा कि अडानी ग्रुप आपके साथ काम करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर उम्मीद होते हैं.अडानी ग्रुप के चेयरमैन ने आगे कहा कि वे कुछ पर्सनल बातें शेयर करना चाहते हैं और उनकी फेवरट फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस है. उन्होंने आगे कहा कि ये उनकी फेवरेट फिल्म सिर्फ हंसी के लिए नहीं बल्कि इसमें एक बड़ा मैसेज छिपा है. मुन्नाभाई सिर्फ दवाओं से नहीं बल्कि इंसानियत से मरीजों का इलाज करते थे. ठीक उसी तरह से मरीजों का ठीक होना भी एक उम्मीद है, जिस तरह से मुन्नाभाई ने फिल्म में कहा था कि जादू की झप्पी हो या फिर सर्जरी का स्केल्पल दोनों में जो एक समानता है वो है इंसानियत.

डॉक्टरों को संबोधित करते हुए गौतम अडानी ने आगे कहा कि आप भले ही स्पाइन के डॉक्टर हैं, लेकिन उन पेशेंट के लिए तो आप उससे भी बढ़कर एक उम्मीद हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here