NATIONAL : यूपी में 19 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट! जानें- मौसम का हर अपडेट

0
4967

उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से ज्यादातर जमकर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया है. हालांकि कई जगहों पर बारिश की वजह से जलभराव जैसी स्थितियां भी देखने को मिल रही हैं. प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा, मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 19 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी में आज 14 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में ही बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी यूपी में जहां कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर झमाझम बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया हैं. इस दौरान बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.

बारिश का ये सिलसिला आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है. मंगलवार से अगले तीन दिन पूरे यूपी में कई जगहों पर बारिश का अनुमान है. 16 जुलाई को पूर्वी यूपी कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा.

इन जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
यूपी में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, संत कबीर नगर, महाराजगंज और कुशीनगर में अनेक जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है. इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.

बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, अलीगढ़, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज में कुछ स्थानों पर बारिश होगी. जबकि मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा और ललितपुर में एक या दो जगहों पर बारिश होने का अनुमान हैं. इन जिलों में किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here