NATIONAL : दिल्ली की महिलाएं ही कर सकेंगी DTC की बस में मुफ्त सफर, आधार कार्ड के बाद जारी होगा ‘पिंक पास’

0
85

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जल्दी ही दिल्ली की महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर के लिए पिंक टिकट की जगह पिंक पास लाएंगे. यह मुफ्त सफर केवल दिल्ली की महिलाओं के लिए ही होगा.दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जल्द ही राजधानी की महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा के लिए ‘पिंक टिकट’ की जगह ‘पिंक पास’ दिया जाएगा. हालांकि यह सुविधा केवल दिल्ली में निवास करने वाली महिलाओं के लिए ही लागू होगी. इसका लाभ बाहरी राज्यों की महिलाओं को नहीं मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा नंदनगरी डिपो में आयोजित एक कार्यक्रम में की, जहां उन्होंने ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन भी किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की प्राथमिकता डीटीसी को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. फिलहाल डीटीसी पर 65,000 करोड़ रुपये का घाटा है, जिसे चरणबद्ध तरीके से खत्म किया जाएगा.

रेखा गुप्ता ने बताया कि आईआईटी की मदद से दिल्ली में बस रूट्स का नए सिरे से खाका तैयार किया जा रहा है ताकि सफर और सुविधाजनक हो सके.
वहीं, दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि पिंक पास योजना के लिए एक विशेष सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जो जल्द ही आम लोगों के बीच लॉन्च किया जाएगा. साथ ही दिल्ली की महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here