शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. वे अपनी फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए जाने जाते हैं. वे हर सीन में अपना 100 फीसदी देने की पूरी कोशिश करते हैं. कई बार इस कारण उन्हें चोट भी लगी है. वहीं एक बार फिर बॉलीवुड के बादशाह को उनकी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है. 59 साल के शाहरुख खान मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में कुछ ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, इसी दौरान एक दुर्घटना के कारण उन्हें चोट लग गई.

शाहरुख खान को किंग के सेट पर लगी चोट?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया है, “चोट की सटीक जानकारी सीक्रेट रखी गई है, लेकिन शाहरुख अपनी टीम के साथ फौरन मेडिकल हेल्प के लिए अमेरिका गए हैं, यह कोई गंभीर बात नहीं है, बल्कि मांसपेशियों में चोट है, क्योंकि शाहरुख पिछले कुछ सालों में स्टंट करते हुए अपने शरीर की कई मांसपेशियों में चोट लगाते रहे हैं.”
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने बताया कि सर्जरी के बाद, शाहरुख को काम से एक महीने का ब्रेक लेने की सलाह दी गई है, रिपोर्ट में ये भी कहा गया है, “किंग का अगला शेड्यूल अब सितंबर/अक्टूबर में शुरू होगा क्योंकि शाहरुख को ठीक होने के लिए कुछ समय निकालने की सलाह दी गई है. चोट से पूरी तरह ठीक होने के बाद, वह पूरी स्ट्रेंथ से फिर से सेट पर लौटेंगे.”
इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जुलाई से अगस्त तक फिल्म सिटी, गोल्डन टोबैको और वाईआरएफ में किंग के कई हिस्सों की शूटिंग के लिए बुकिंग अगली इंफॉर्मेशन तक रद्द कर दी गई है. बता दें कि किंग की शूटिंग भारत और यूरोप में होनी है. शूटिंग शेड्यूल के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

