SPORTS : एशिया कप 2025 का बॉयकॉट करेगी BCCI, टीम इंडिया नहीं लेगी हिस्सा; बड़ी वजह आई सामने!

0
75

एशिया कप 2025 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की होने वाली सलाना बैठक को लेकर बड़ा रुख अपनाया है. यह बैठक 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होनी है, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि अगर बैठक का स्थान नहीं बदला गया, तो वो मीटिंग में लिए गए किसी भी फैसले का बहिष्कार करेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश में मौजूदा हालात और बढ़ते राजनीतिक तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने पहले ही एसीसी से बैठक का स्थान बदलने की मांग की थी. हालांकि, अभी तक एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. मोहसिन वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष होने के साथ-साथ एसीसी के भी अध्यक्ष हैं.

एसीसी चेयरमैन मोहसिन भारत पर गैरजरुरी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं- सूत्र

सूत्रों का कहना है कि एसीसी के चेयरमैन मोहसिन, भारत पर गैरजरुरी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बीसीसीआई ने उनसे बैठक का स्थान बदलने की अपील की है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. इसके बाद बीसीसीआई ने अब बड़ा फैसला लिया है.

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई का कहना है, “एशिया कप तभी हो सकता है, जब मीटिंग की जगह ढाका से बदली जाएगी. एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन भारत पर बैठक के लिए गैरजरुरी दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने उनसे जगह बदलने की मांग पहले ही की थी. लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है. अगर मोहसिन ढाका में बैठक के साथ आगे बढ़ते हैं तो, बीसीसीआई किसी भी फैसले का बहिष्कार करेगा.”

 

भारत के पास है एशिया कप की मेजबानी

एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है. लेकिन एशिया कप को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है. यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें 6 टीमें भाग लेंगी. लेकिन अभी तक न तो इसकी तारीख तय हुई है और न ही वेन्यू. माना जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो टूर्नामेंट सितंबर 2025 में हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here