केरल के पयानगडी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 30 साल की महिला ने अपने तीन साल के बेटे के साथ पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का शव बरामद कर लिया गया है, लेकिन बच्चा अब भी लापता है. पारिवारिक कलह को इस दर्दनाक कदम की वजह माना जा रहा है. पुलिस और बचाव दल तलाश में जुटे हैं.

केरल के पयानगड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शनिवार तड़के करीब 1 बजे एक 30 साल की महिला ने अपने तीन साल के बेटे के साथ नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की पहचान एम वी रीमा के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने एक दोपहिया वाहन से पुल पर पहुंचकर अपने बेटे को गोद में लेकर नदी में कूद गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने बताया कि रीमा और उसके पति के बीच पिछले तीन सालों से अनबन चल रही थी और वो अलग रह रहे थे. शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या की वजह माना जा रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरी घटना की गहराई से जांच की जाएगी.
सूचना की मिलते ही पयानगडी थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की स्कूबा टीम मौके पर पहुंची. सुबह लगभग 9 बजे रीमा का शव नदी से बरामद कर लिया गया, लेकिन तीन साल के बेटे की तलाश अभी भी जारी है. स्कूबा टीम उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई है.


