अजय देवगन स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ का एक और धमाकेदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। ट्रेलर में ‘जस्सी रंधावा’ गर्दा उड़ाते दिख रहे हैं। बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन अपनी नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म के मेकर्स ने इसका दूसरा ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर पूरी तरह मनोरंजन से भरा है और इसमें हंसी, इमोशन और जबरदस्त एक्शन का तड़का भी देखने को मिलता है।

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के ट्रेलर की शुरुआत होती है। जिसमें अजय देवगन, ‘जस्सी रंधावा’ के किरदार में ट्रैक्टर चलाते नजर आते हैं। इसी दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है, “ये है जस्सी, जिसकी किस्मत में हर बार फंसना ही लिखा है। पहले झूठे प्यार में फंसा, फिर चार औरतों के बीच, उसके बाद माफिया फैमिली में और अब अपनी मां से किए वादे में फंस गया।”


