UP : वाराणसी में भतीजों की बर्बरता CCTV में कैद, बीचबचाव कर रहे चाचा को पटककर मार डाला

0
65

वाराणसी के नवापुरा में 60 वर्षीय पप्पू प्रजापति को उनके भतीजों ने कहासुनी के दौरान पटककर मार डाला. घटना CCTV में कैद हुई है. पप्पू सिर्फ बेटे और भाई के झगड़े में बीचबचाव कर रहे थे. गर्दन की हड्डी टूटने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी किशन प्रजापति और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है.

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पारिवारिक विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. यह हैरान कर देने वाली घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नवापुरा इलाके की है. यहां 60 वर्षीय पप्पू प्रजापति की हत्या उनके ही भतीजों ने कर दी. पूरा घटनाक्रम एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, घटना 20 जुलाई की है, जब पप्पू प्रजापति अपने घर के पास हो रही कहासुनी को शांत कराने गए थे. मामला उनके बेटे अनिल और भाई राजेश के परिवार के बीच था. अनिल ने राजेश की दीवार के पास अपनी साइकिल खड़ी कर दी थी, जिससे राजेश के बेटे नाराज हो गए. छोटी-सी बात ने पहले कहासुनी और फिर हिंसक झगड़े का रूप ले लिया.

इस दौरान पप्पू प्रजापति बीचबचाव करने पहुंचे, लेकिन राजेश के बेटे किशन प्रजापति (30) और 16 वर्षीय नाबालिग ने मिलकर उन्हें उठाकर जमीन पर पटक दिया. CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बुजुर्ग को बेरहमी से पटक दिया गया, जिससे उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई.घायल अवस्था में पप्पू को तुरंत कबीर चौरा मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की बहू की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए किशन और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here