AHMEDABAD : जेल में शुरू हुआ प्यार, सड़क पर खूनखराबा… अहमदाबाद में प्रेमी जोड़े ने होमगार्ड की चाकू मारकर की हत्या

0
96

अहमदाबाद के शाहपुर में होमगार्ड जवान किशन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी बदरुद्दीन शा और उसकी प्रेमिका नीलम प्रजापति को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों जेल में मिले थे और साथ रहने लगे थे. हत्या के बाद वे फरार हो गए थे, लेकिन तकनीकी जांच से पकड़ में आ गए. दोनों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

अहमदाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक होमगार्ड जवान की खुलेआम चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान किशन के रूप में हुई है, जो ड्यूटी से लौट रहा था. वारदात शाहपुर इलाके में हुई जहां आरोपी प्रेमी जोड़ा बदरुद्दीन शा (22) और नीलम दीपक प्रजापति (25) किशन के सामने से गुजर रहे थे.

इस दौरान अचानक बदरुद्दीन ने उस पर हमला कर दिया और कहा, मेरी बीवी की तरफ क्यों देखता है? फिर चाकू से वार कर दिया. घायल किशन को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने तेजी से जांच शुरू की और टेक्निकल एनालिसिस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ ही घंटों में नरोड़ा इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में सामने आया कि बदरुद्दीन और नीलम की मुलाकात पांच साल पहले जेल में हुई थी. वहीं से दोनों के बीच प्रेम संबंध शुरू हुए. जेल से छूटने के बाद दोनों साथ रहने लगे और अपराधों की दुनिया में फिर सक्रिय हो गए. बदरुद्दीन के खिलाफ 14 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती, हमला और हथियार रखने जैसे अपराध शामिल हैं.

वहीं, नीलम के खिलाफ भी चोरी और हिंसक वारदातों के 5 मामले दर्ज हैं. दोनों आदतन अपराधी हैं और अक्सर अपनी पहचान और ठिकाने बदलते रहे ताकि गिरफ्तारी से बच सकें. पुलिस ने इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए हत्या के साथ अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here