RAJASTHAN : कांवड़ यात्रा के दौरान अलवर में बड़ा हादसा, हाई टेंशन तार से टकराया ट्रक, 2 की मौत 30 घायल

0
86

राजस्थान के अजमेर में कांवड़ यात्रा के दौरान अलवर के बिछगांव में एक ट्रक हाई टेंशन तार से टकरा गया. इस हादसे में करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई और लगभग 30 घायल हो गए.कांवड़ यात्रा के दौरान राजस्थान के अजमेर में बड़ा हादसा हो गया. बुधवार (23 जुलाई) को अलवर के बिछगांव में कांवड़ियों से भरा एक ट्रक हाई टेंशन तार से टकरा गया. करंट लगने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई जबकि करीब 30 से घायल हैं.

अलवर पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे लक्षमणगढ़ के ग्राम बिछगांव में हुआ, जब कांवड़ यात्रा चल रही थी. घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु नाचते-गाते हुए जा रहे हैं. तभी अचानक ट्रक के आसपास चल रहे लोग गिर जाते हैं.

मृतकों की भी पहचान हो गई है. इनमें 22 वर्षीय गोपाल और 40 वर्षीय सुरेश प्रजापत शामिल हैं. हादसे के बाद आक्रोशित गांववालों ने लक्षमणगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने धरना प्रदर्शन किया और मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग की.

घंटों चली चर्चा के बाद अधिकारियों मृतक के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया. आयुष्मान योजना के तहत पांच लाख रुपये और राजस्थान विद्युत विभाग की ओर से पांच लाख रुपये दिए जा रहे हैं.हादसे के बाद एक्शन लेते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर दिनेश और तकनीकी सहायक सोनू को सस्पेंड कर दिया गया है. अलवर विधायक और वन मंत्री संजय शर्मा भी सीएचसी में घायलों से मिलने पहुंचे. उन्होंने आश्वासन दिया है कि हाई टेंशन तार अंडरग्राउंड की जाएगी ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here