ENTERTAINMENT : असित मोदी ने कास्टिंग को लेकर खुद कही ये बात!भारती सिंह बनेंगी ‘तारक मेहता’ की ‘नई दयाबेन’?

0
79

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो पिछले कई सालों से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. हालांकि, लंबे वक्त से दयाबेन शो में नजर नहीं आ रही हैं. ऐसे में फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. हाल ही में शो के 17 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया गया. इन सबके बाद भी शो में दर्शकों को एक कमी खलती है और वो है दयाबेन की. इसी बीच असित कुमार मोदी मुंबई में आयोजित हुए एक इवेंट में पहुंचे थे.इस दौरान वो कॉमेडियन भारती सिंह से टकरा गए.सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें असित मोदी को भारती सिंह भाई कहकर गले लगाती हुई नजर आ रही हैं. दोनों तारक मेहता का टाइटल ट्रैक भी गाते हैं. उसके बाद भारती और असित मोदी ने एक साथ पैपराजी को पोज भी दिए.

इतना ही नहीं बल्कि भारती सिंह को असित मोदी ने दयाबेन कहकर चिढ़ाया भी. उन्होंने कहा,’अगर जेठालाल पंजाबी होते तो भारती दयाबेन होती’. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो सामने आई, लोगों ने अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया.कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो भारती सिंह को दयाबेन के रूप में देखने की इच्छा भी जता डाली. आपको बता दें पिछले काफी वक्त से असित मोदी भी नई दयाबेन की तलाश में हैं. पहले शो में दिशा वकानी ने दयाबेन की भूमिका निभाई थी.

उन्होंने इस कैरेक्टर को इतने अच्छे ढंग से निभाया था कि लोगों ने रियल लाइफ में भी उन्हें दयाबेन करना शुरू कर दिया था. हालांकि, 2018 में दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव ली और तबसे उन्होंने शो में वापसी नहीं की. फिलहाल, दिशा वकानी अपना पूरा फोकस अपनी फैमली और बच्चों पर लगा रही हैं.वहीं, शो के मेकर्स अक्सर इस बात की पुष्टि करते नजर आए हैं कि उन्हें नई दयाबेन की तलाश है. इतना ही नहीं बल्कि कई बार कई एक्ट्रेसेस का नाम भी सामने आ चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी एक्ट्रेस इस रोल के लिए फाइनल नहीं हो पाई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here