बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. कंगना रनौत ने इस बार एसआईआर पर टिप्पणी किया है.उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल हंगामा करता है, उसे देश या लोकतंत्र की परवाह नहीं है. कंगना ने विपक्ष के सदन में प्रदर्शन को लेकर कहा कि “ये लोग हर दिन सदन की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं, लोकतंत्र का मजाक बना रहे हैं और संविधान का गला घोंट रहे हैं.”

हिमाचल प्रदेश के मंडी से विधायक और अब दिल्ली की सांसद बनी कंगना रनौत ने बिहार के SIR यानी Special Intensive Revision प्रक्रिया को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा कि देश इनका रवैया देख रहा है. कंगना बोलीं, “हर दिन ये लोग वेल में चले जाते हैं, सदन की कार्यवाही रद्द हो रही है. क्या यही लोकतंत्र है? विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है इसलिए वो शोर कर रहे हैं.”
बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्य चुनाव आयोग ने Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया की शुरुआत की है. इस प्रक्रिया का मकसद राज्य की मतदाता सूची को अपडेट करना है ताकि सभी योग्य मतदाता शामिल हो सकें और डुप्लिकेट, मृत या स्थानांतरित लोगों के नाम हटाए जा सकें. प्रक्रिया की शुरुआत 24 जून 2025 को हुई. 1 अगस्त को ड्राफ्ट लिस्ट आएगी. अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी.
इस वेरिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर बिहार विधानसभा में भी जोरदार हंगामा हो रहा है. विपक्षी दलों का आरोप है कि इससे कुछ वर्गों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं बीजेपी इसे लोकतांत्रिक सुधार की दिशा में जरूरी कदम बता रही है. कंगना रनौत जैसे नेताओं का बयान इसी संदर्भ में देखा जा रहा है, जो यह जताता है कि बीजेपी अब इस मुद्दे पर राष्ट्रीय स्तर पर भी विपक्ष को घेरने की रणनीति अपना रही है.


