HIMACHAL : शिमला में लड़की का पर्स छीनकर बंदर ने उड़ाए पैसे, फिर भाग गया……

0
128

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक बंदर ने युवती का पैसों से भरा पर्स छीन लिया और टाउन हॉल की छत पर जाकर नोट बिखेरने लगा। युवती को सिर्फ 2000 रुपये ही वापस मिल पाए. वीडियो वायरल.

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां टाउन हॉल के पास एक बंदर ने एक युवती का पर्स छीन लिया और छत पर जाकर उसमें से पैसे निकालने लगा. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने अपनी आंखों से देखी और कई लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घटना के समय युवती अपने पर्स में कई हजार रुपये लेकर बाजार में घूम रही थी. अचानक एक बंदर आया और उसका पर्स झपट कर भाग गया. बंदर सीधा टाउन हॉल की ऊंची छत पर चला गया और वहां बैठकर उसने पर्स खोलना शुरू किया. उसने एक-एक कर पर्स में रखे नोट बाहर फेंकने शुरू कर दिए. कुछ नोट हवा में उड़ गए और कुछ नीचे गिर गए, जिन्हें युवती ने किसी तरह वापस हासिल किया.बंदर ने करीब 2000 रुपये वापस गिरा दिए, लेकिन बाकी पैसे लेकर भाग गया. युवती और स्थानीय लोग परेशान हो गए. कुछ ने बंदर को डराने की भी कोशिश की, लेकिन वह छत पर उछलता रहा और अंत में पर्स उठाकर जंगल की ओर भाग गया.

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि टाउन हॉल और मॉल रोड के इलाके में बंदरों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. पर्यटक और स्थानीय लोग अब इन बंदरों से परेशान हैं.इस अजीबो-गरीब घटना का वीडियो देखने वाले भी हैरान हैं कि कैसे एक बंदर इतनी चालाकी से पर्स चुराकर पैसे निकाल सकता है. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here