UTTARAKHAND : केदार घाटी में बादल फटने से तबाही, गौरीकुंड में दरकी पहाड़ी, रास्ते बाधित

0
5271

उत्तराखंड के गौरीकुण्ड में पहाड़ी के दरकने के बाद रास्तों में मलबे-पत्थर आ गए, जिसके बाद पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रास्ते के खुलने तक यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

उत्तराखंड (Uttarakhand) में केदारघाटी के रुमसी गांव में शुक्रवार रात बादल फटने से तबाही जैसे हालात पैदा हो गए. हादसे के बाद कई घर और वाहन मलबे में दब गए. जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर लोगों को बचाने के लिए पहुंची. सूबे के गौरीकुण्ड में पहाड़ी के दरकने के बाद रास्तों में मलबे-पत्थर आ गए, जिसके बाद पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रास्ते के खुलने तक यात्रियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है.

देर रात करीब 03 बजकर 30 बजे गौरीकुण्ड के नजदीक केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर पहाड़ी दरकने से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोक निर्माण विभाग के स्तर से मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही चल रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here