BHAKTI : Hariyali Teej 2025 पर महिलाएं अपनी राशि अनुसार करें उपाय, रिश्ते में आएगी मजबूती

0
2670

हरियाली तीज 27 जुलाई को है. इस दिन अखंड सौभाग्य पाने के लिए स्त्रियां शिव जी से जुड़े विशेष उपाय करती है. कहते हैं राशि अनुसार हरियाली तीज पर उपाय करने पर दोगुना लाभ मिलता है.

हरियाली तीज अर्थात अखंड सौभाग्य पाने वाला व्रत. हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है, साथ ही इस व्रत के प्रताप से व्रतकर्ता महिलाओं के अनिष्ट ग्रहों की भी शांति स्वतः हो जाती है. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार हरियाली तीज के दिन स्त्रियों को राशि अनुसार कुछ विशेष उपाय करना चाहिए. इससे दोगुना फल मिलता है. इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को है.

हरियाली तीज पर राशि अनुसार उपाय

मेष राशि – मेष राशि पर अभी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. ऐसे में हरियाली तीज के दिन स्त्रियां शिवलिंग पर गंगाजल में काले तिल मिलाकर जरुर चढ़ाएं. मान्यता है इससे शनि के अशुभ प्रभाव से मुक्ति मिलती है.

वृषभ राशि – वृष राशि की महिलाओं को हरियाली तीज पर दूध और दही से महादेव का अभिषेक करना चाहिए साथ ही वट वृक्ष का पेड़ मंदिर में लगाएं. कहते है इससे संतान और पति को लंबी आयु का वरदान मिलता है.

मिथुन राशि – मिथुन राशि की स्त्रियां हरियाली तीज के दिन सुहागिनों को सुहाग की सामग्री भेंट करें. साथ ही बेलपत्र का पेड़ घर में लगाएं. ये उपाय जीवन में तमाम दुखों से छुटकारा दिलाता है.

कर्क राशि – कर्क राशि की महिलाएं इस दिन महादेव को एक मुठ्‌ठी चावल चढ़ाएं और दान में चावल दें. इससे धन संबंधी समस्या का समाधान होता है.

सिंह राशि- सिंह राशि वालों को पति की लंबी आयु के लिए और अच्छे स्वास्थ के लिए इस दिन शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाना चाहिए और किसी मंदिर में पीपल का पौधा लगाएं.

कन्या राशि – कन्या राशि वाली स्त्रियां धतूरा और उसका फल शिवलिंग पर अर्पित करें, इस दौरान शिव का द्वादश मंत्र जपें. इस उपाय के फल स्वरूप व्यक्ति को तरक्की की प्राप्ति होती है.

तुला राशि – तुला राशि के महिलाएं शिवलिंग पर गुलाब के फूल चढ़ा सकते हैं. साथ ही माता पार्वती को सुहाग का सामान भेंट करें.

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि की स्त्रियां हरियाली तीज के दिन भोग में खीर अर्पित करें और फिर इसे कन्याओं में बांट दें.

धनु राशि – धनु राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे में आप हरियाली तीज पर काली उड़द, जूते चप्पल का दान दें

मकर राशि – मकर राशि की महिलाओं को हरियाली तीज वाले दिन चीटियों को शक्कर मिला आटा जरुर खिलाना चाहिए. इससे पितर और देव दोनों प्रसन्न होते है.

कुंभ राशि – कुंभ राशि की स्त्रियां इस दिन पंचामृत के अभिषेक करें और फिर शिव चालीसा का पाठ करें. शनि की साढ़ेसाती की अशुभता दूर होती है.
मीन राशि – मीन राशि की महिलाओं को हरियाली तीज के दिन पार्वती चालीसा का पाठ करना चाहिए. वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानी का अंत होता है.

यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

जागृति सोनी बर्सले ने माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई की है. वर्तमान में Abplive.Com में बतौर कंसल्टेंट धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर कार्य कर रही हैं. इन्हें पत्रकारिता में 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. जागृति सोनी बर्सले ने डिजिटल पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक भास्कर डॉट कॉम से की. इसके बाद इन्होंने राष्ट्रीय और लाइफस्टाइल खबरों के अलावा वीडियो सेक्शन में बतौर सीनियर प्रोड्यूसर भी लंबे समय तक काम किया है. खाली समय में इन्हें किताबें पढ़ना इन्हें अच्छा लगता है. अध्यात्म में इनकी गहरी रुचि है. लोगों के जीवन को सरल व सुगम बनाने के लिए ये अपने लेखों के माध्यम से प्रेरित करती रहती हैं. इनका मकसद धर्म और ज्योतिष के वैज्ञानिक पहलुओं से लोगों को अवगत कराना ताकि हजारों साल पुराने इस ज्ञान को दैनिक जीवन में अधिक उपयोगी बनाया जा सके. इन्हें संगीत व धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का भी शौक है. महिलाओं व बच्चों के विकास के लिए ये जागरुक भी करती रहती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here