BUSINESS : Netflix, कॉलिंग और डेटा एक साथ, Jio के इन दो प्लान्स में है सबकुछ फ्री

0
3977

Reliance Jio अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए जबरदस्त ऑफर लेकर आया है. अब जियो के कुछ चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ यूज़र्स को मुफ्त Netflix सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. इससे यूज़र्स को अलग से नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रूरत नहीं होगी और वे अपने पसंदीदा शोज और मूवीज़ का आनंद बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उठा सकेंगे.

इन दो प्लान्स में मिलेगा फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन

₹1,299 वाला Jio प्लान:

डेटा: 2GB प्रतिदिन

वैधता: 84 दिन (कुल 168GB डेटा)

कॉलिंग/SMS: अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS

अतिरिक्त फायदे: फ्री Netflix सब्सक्रिप्शन, JioTV, JioCloud

किसके लिए बेहतर: मीडियम डेटा यूज़ करने वाले यूज़र्स जो Netflix का आनंद लेना चाहते हैं.

₹1,799 वाला Jio प्लान:

डेटा: 3GB प्रतिदिन

वैधता: 84 दिन (कुल 252GB डेटा)

कॉलिंग/SMS: अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज़ाना 100 SMS

अतिरिक्त फायदे: Netflix Basic प्लान फ्री, JioTV, JioCloud

किसके लिए बेहतर: हेवी डेटा यूज़र्स, गेमिंग, वीडियो कॉलिंग और हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग करने वालों के लिए.

कैसे करें रिचार्ज?
यूज़र्स इन प्लान्स का रिचार्ज MyJio ऐप, Jio की आधिकारिक वेबसाइट, या किसी भी लोकप्रिय पेमेंट ऐप (जैसे Paytm, PhonePe, Google Pay) से कर सकते हैं. रिचार्ज होते ही यूज़र अपना Netflix अकाउंट लिंक कर सकते हैं या नया अकाउंट बनाकर तुरंत स्ट्रीमिंग शुरू कर सकते हैं.

क्यों है ये डील खास?
बाजार में Netflix की बेसिक प्लान की कीमत ₹149 प्रति माह से शुरू होती है. ऐसे में यदि आप ₹1,299 या ₹1,799 के Jio प्लान का चुनाव करते हैं, तो एक ही रिचार्ज में कॉलिंग, इंटरनेट, SMS, Jio सेवाएं और Netflix की सुविधा मिलती है. यह डील खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो एंटरटेनमेंट और डेटा दोनों के शौकीन हैं.

1729 रुपये वाले प्लान में भी मिलते हैं कई बेनिफिट्स

एयरटेल का यह प्लान 2GB डेली डेटा के साथ आता है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर रोज 100 फ्री SMS दिए जाते हैं. साथ ही, प्लान में Netflix, Zee5, Xstream Play Premium और JioHotstar Super का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इतना ही नहीं, पैक के तहत यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा भी पाते हैं. इसमें स्पैम फाइटिंग नेटवर्क और फ्री हैलोट्यून की सुविधा भी दी जाती हैं. इस प्लान की वैलेडिटी 84 दिन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here