Entertainment News : Border 2 की रिलीज डेट कंफर्म, हिंदुस्तान के लिए लड़ते दिखे सनी देओल ,फर्स्ट पोस्टर आउट

0
117

सनी देओल की बॉर्डर हिट साबित हुई थी. अब कई सालों बाद सनी देओल बॉर्डर 2 लेकर आ रहे हैं. जब से उन्होंने फिल्म की अनाउंसमेंट की थी फैंस तभी से इसके अपडेट को लेकर एक्साइटेड थे. आज 15 अगस्त के खास मौके पर सनी देओल ने फैंस को गिफ्ट दिया है. उन्होंने बॉर्डर 2 के फर्स्ट पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.

बॉर्डर 2 के पोस्टर की बात करें तो सनी देओल मिलिट्री की ड्रेस में सबसे आगे खड़े हुए हैं और दुश्मनों से लड़ते नजर आ रहे हैं. उनका फायर लुक देखने को मिल रहा है. सनी देओल ने फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे फिर एक बार. बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 22 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है.’ सनी देओल के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट करके खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक ने लिखा- एक बार फिर तबाही के लिए तैयार हो जाओ. दूसरे ने लिखा-हिंदुस्तान जिंदाबाद.

सनी देओल ने 15 अगस्त के खास मौके पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करके फैंस को खुश कर दिया है. ये फिल्म 26 जनवरी के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग चल रही है और सनी देओल शूटिंग को लेकर भी अपडेट शेयर करते रहते हैं. रिलीज डेट के सामने आने के बाद फैंस को अभी से 26 जनवरी का इंतजार हो रहा है.

बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले वरुण धवन का मूछों में फिल्म से पहला लुक सामने आया था. जो लोगों को काफी पसंद आया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here