NATIONAL : आरोपी पति का एनकाउंटर, पैर में गोली लगी, पुलिस कस्टडी से भागने की कर रहा था कोशिश

0
453

ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी को जलाकर मारने वाले पति विपिन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. बताया जाता है कि आरोपी विपिन पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था.ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए पत्नी निक्की को जलाकर मारने वाले पति विपिन की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में आरोपी विपिन के पैर में गोली लगी है. बताया जाता है कि वह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने पीछा किया लेकिन विपिन रुका नहीं. जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई जो विपिन के पैर में लग गई. फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को पुलिस टीम आरोपी को थिनर की बोटल जहां से खरीदी थी, वो बरामद करने के लिए लेकर जा रही थी. तभी विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई और गोली उसके पैर में लग गई. एनकाउंटर के बाद निक्की के पिता ने आज तक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सही किया, जो अपराधी होता है वो भागने की कोशिश करता ही है. विपिन भी अपराधी है. हमारी गुजारिश है कि पुलिस बाकियों को भी पकड़े और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.

एडीसीपी सुधीर कुमार कहते हैं, “21 अगस्त को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों की मदद से अपनी पत्नी को आग लगाकर मार डाला. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतका के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया. हम यहां ज्वलनशील तरल की बोतलें बरामद करने आए थे, जिन्हें उसने आग लगाने के बाद फेंक दिया था. हमने बोतलें बरामद कर लीं, लेकिन उसी दौरान उसने इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसे घेर लिया, तो उसने हम पर गोली चलाने की कोशिश की. आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई और गोली उसके पैर में लगी. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है. हमने थिनर की बोतलें बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल निक्की को आग लगाने के लिए किया गया था.”

दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन का भी बयान आया है. विपिन ने कहा कि मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा है. वह खुद मर गई. पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है. आपको बता दें कि विपिन पर आरोप है कि उसने पहले निक्की का बाल पकड़कर घसीटा और फिर उसकी बहन और बेटे के सामने उसे आग लगा दी. पीड़िता के लगभग छह वर्षीय बेटे ने गुरुवार रात हुई इस घटना को देखा. बेटे ने कहा, “मेरी मां के ऊपर कुछ डाला, फिर उनको थप्पड़ मारा और लाइटर से आग लगा दी.”

इस भयावह घटना के दो वीडियो इंटरनेट पर भी वायरल हुए थे. एक वीडियो में पीड़िता के साथ मारपीट करते और उसके बाल पकड़कर उसे घर से बाहर घसीटते हुए देख जा सकता है. जबकि दूसरे वीडियो में आग लगने के बाद निक्की लंगड़ाते हुए सीढ़ियों से नीचे उतरती हुई दिखाई दे रही है.
एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने सही किया. जो अपराधी होता है, वो भागने की कोशिश करता ही है. विपिन भी अपराधी है.

मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने उसे नहीं मारा है. वह खुद मर गई. पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते रहते हैं, यह बहुत आम बात है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here