ENTERAINMENT : ‘परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बनने वाले हैं पेरेंट्स, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर प्रेग्नेंसी की अनाउंस

0
149

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल हैं. इस जोड़े ने साल 2023 में शादी की थी. हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे.इस दौरान राघव ने परिणीति की प्रेग्नेंसी का हिंट दिया था और कहा था कि हम जल्द ही गुड न्यूज शेयर करेंगे. फाइनली इस जोड़ ने अपने फैन्स को खुशखबरी दे दी है. जी हां परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर एक कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर कर आज प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा के घर खुशियों ने दस्तक दे दी है. दरअसल कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. पोस्ट में एक खूबसूरत केक शेयर किया है जिस पर 1+1=3 लिखा है और उसके नीचे छोटे-छोटे पैर छपे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने एक दूसरे का हाथ थामे हुए चलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हमारा छोटा सा यूनिवर्स.. अपने रास्ते पर है असीम आशीर्वाद.”

वहीं जैसे ही इस परिणीति और राघव ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की वैसे ही उनके प्रशंसकों और तमाम सेलेब्स ने उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बधाई देनी शुरू कर दी है. कपल को इस गुड न्यूज के लिए मुबारकबाद देते हुए सोनम कपूर ने लिखा, “बधाई हो डार्लिंग,” वहीं अनन्या पांडे ने लिखा, “ओह बधाई परी.”इनके अलावा भी कई और सेलेब्स ने जोड़े को बधाई दी है.

परिणीति और राघव की लव स्टोरी 13 मई, 2023 को नई दिल्ली में हुई उनकी सगाई के बाद से ही सुर्खियों में है, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सहित पारिवारिक और राजनीतिक हस्तियाँ शामिल हुई थीं. इस जोड़े ने 24 सितंबर, 2023 को उदयपुर के आलीशान लीला पैलेस में ग्रैंड वेडिंग की थी.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here