NATIONAL : लुधियाना गुरुद्वारा में बेअदबी, महिला ने उतारे कपड़े, घटना CCTV में कैद, पुलिस ने दर्ज किया केस

0
1230

लुधियाना के साहनेवाल में गुरुद्वारा साहिब में एक महिला ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने अपने कपड़े उतार दिए. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने अकाली दल (वारिस पंजाब दे) के सदस्य की शिकायत पर धारा 298 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया.

पंजाब के लुधियाना जिले के साहनेवाल में श्री गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष अपने कपड़े उतार दिए, जिससे संगत में हंगामा मचना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि मामले की शुरुआत तब हुई जब महिला ने बताया कि उसकी चाबियां खो गई थीं और इसी कारण वह गुरुद्वारा साहिब में आई थी. लेकिन अचानक उसने कपड़े उतारने शुरू कर दिए. वहां मौजूद संगत ने उसे रोकने की कोशिश की, मगर वह नहीं मानी और हंगामा करती रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here