ENTERTAINMENT : कौन है कुनिका सदानंद का बेटा? बिग बॉस 19 में आने के बाद हर तरफ हो रही चर्चा

0
88

नंद के बेटे आयान लाल बिग बॉस 19 में शामिल होने के बाद सुर्खियों में आ गये है. उनकी एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा काफी तेजी हो रही है.आयान लाल ने शो में अपनी पर्सनैलिटी और अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचा है. मीडिया रिपोर्ट्स और फैंस के रिएक्शन्स से यह साफ है कि आयान दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं. शो में उनकी बातचीत और मां के साथ उनकी बॉन्डिंग सभी का ध्यान खींच रही है.

बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड्स में एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल ने अपनी मौजूदगी से सभी को चौंका दिया. उनके आने के बाद से ही अयान चर्चा में हैं और लोग उनके बारे में और जानना चाहते हैं.

कुनिका एक जानी-मानी भारतीय अभिनेत्री, एडवोकेट, इंटरप्रेन्योर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने फिल्मों और टीवी दोनों में अपने अभिनय से पहचान बनाई है. लेकिन उनकी असली और सबसे भावुक पहचान है एक सिंगल मदर के रूप में उनकी जर्नी.

अयान कुनिका की सबसे बड़ी ताकत हैं. वे न केवल मां का सहारा बनकर उनका साथ देते गए बल्कि अपनी शिक्षा और करियर के जरिए खुद की अलग पहचान भी बनाई है.

अयान का जन्म कुनिका की दूसरी शादी से हुआ था, लेकिन यह रिश्ता तलाक पर खत्म हो गया. इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को अकेले पालने का फैसला किया. यह आसान नहीं था क्योंकि पहली शादी में भी उन्हें कस्टडी की लड़ाई झेलनी पड़ी थी. लेकिन कुनिका ने हार नहीं मानी और बेटे को बेहतरीन परवरिश दी.

मुंबई में पले-बढ़े अयान ने अपनी मां को एक साथ कई भूमिकाएं निभाते हुए देखा—अभिनेत्री, एक्टिविस्ट, इंटरप्रेन्योर और घर संभालने वाली मां. इन्हीं अनुभवों से उन्होंने मेहनत, सेल्फ रिलाइअन्स और जज़्बा सीखे.

अयान बचपन से ही क्रिएटिविटी और मीडिया में रुचि रखते थे. उन्होंने एडवरटाइजिंग की पढ़ाई की, फिर लॉस एंजेलिस के न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से फिल्म स्टडीज़ पूरी की और बाद में एमबीए इन मार्केटिंग भी किया. इतनी मजबूत एजुकेशन बैकग्राउंड के बाद अयान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी गाइडिंग स्टार एंटरटेनमेंट शुरू की. इसके ज़रिए वे क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स, मीडिया कैंपेन और एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में काम कर रहे हैं.

जब कुनिका बिग बॉस 19 का हिस्सा बनीं, तब अयान बाहर से लगातार उनका सपोर्ट कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से वोट करने की अपील की. उनका एक पोस्ट गॉड सेव द क्वीन काफी लोकप्रिय हुआ, जिसने उनकी मां के प्रति सम्मान और विश्वास को साफ दिखाया.

अयान और कुनिका के रिश्ते का सबसे भावुक पल तब सामने आया जब अयान ने फादर्स डे पर अपनी मां के लिए एक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा— “हैप्पी फादर्स डे टू ऑल द सिंगल मदर… मां, आपने सब कुछ अकेले कैसे किया? मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. मुझे मैं बनाने के लिए धन्यवाद.” उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में यह भी लिखा की “क्या आपने कभी सोचा था कि आपको इतना शानदार बेटा मिलेगा?” इस संदेश ने कुनिक्का को भावुक कर दिया और उन्होंने बेटे को अपना बेटर वर्शन बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here