अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शांति के लिए दो लोगों की सहमति जरूरी है. लेकिन जब पुतिन तैयार थे, तब जेलेंस्की नहीं थे और जब जेलेंस्की तैयार थे, तब पुतिन नहीं मान रहे.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को चेतावनी दी कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर अपने सब्र खो रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि पुतिन ने अब तक न तो अपने जमीनी हमलों को रोकने या यूक्रेन पर अपने हवाई हमलों की गति धीमी करने को लेकर कोई संकेत दिया है.
फॉक्स न्यूज के कार्यक्रम फॉक्स एंड फ्रेंड्स में दिए एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मेरा धैर्य खत्म हो रहा है और बहुत तेजी से खत्म हो रहा है, लेकिन इसमें दो लोगों की सहमति जरूरी है. जब पुतिन तैयार थे, तब जेलेंस्की नहीं थे और जब जेलेंस्की तैयार थे, तब पुतिन नहीं मान रहे. इसलिए अब हमें बहुत कड़े कदम उठाने होंगे.’

रूस ने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को कहा कि कीव के साथ शांति वार्ता रुकी हुई है, क्योंकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन अब भी पूरे यूक्रेन पर कब्जा करने की योजना बनाए हुए हैं.
यूक्रेन युद्ध को लेकर चल रही शांति वार्ता की कूटनीतिक कोशिशों के लिए यह एक बड़ा झटका है. इस बीच रूस ने अपने प्रमुख सहयोगी बेलारूस के साथ बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया है. वहीं, दूसरी ओर नाटो ने घोषणा की है कि पोलैंड पर रूसी ड्रोन गिराने जाने के बाद वह अपनी पूर्वी सीमा पर सैनिकों की तैनाती को और बढ़ाएगा.
हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता के कारण युद्धग्रस्त पक्ष शांति वार्ता की मेज पर आए और इस बीच ट्रंप ने अमेरिका अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी भी की. लेकिन साढ़े तीन से जारी युद्ध को खत्म करने की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो रूस की ओर से हमला किए जाने के बाद शुरू हुआ था.
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को पोलैंड के पास रूस के ड्रोन्स की गतिविधि को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, ‘वे (रूसी ड्रोन्स) मार गिराए गए थे, लेकिन उन्हें (पुतिन को) को पोलैंड के पास होना ही नहीं चाहिए था.’ट्रंप ने गुरुवार (11 सितंबर, 2025) को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए रूसी ड्रोन की घटना पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, ‘यह शायद गलती से हुआ हो, लेकिन फिर भी मैं इससे बिल्कुल खुश नहीं हूं. उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म होगा.’


