BUSINESS : IRCTC के टूर पैकेज में कच्छ और भुज घूमने का मौका, जानें कितने रुपये होंगे खर्च

0
80

IRCTC ने 6 दिन और 5 रात का एक टूर पैकेज कच्छ और भुज के लिए लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज में कई सुविधाएं दी गई हैं, जिसकी मदद से आप अपनी इस यात्रा को बजट के हिसाब से प्लान कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज में क्या सुविधाएं मिलेंगी और कितने रुपये खर्च होंगे.

IRCTC आपके लिए 6 दिन का टूर पैकेज लेकर आया है, अगर आप कच्छ और भुज की यात्रा करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहतर अवसर हो सकता है. बताया जाता है कि कच्छ का रण अपनी व्हाइट सॉल्टी डेजर्ट सैंड के लिए फेमस है और इसे दुनिया का सबसे बड़ा सॉल्ट डेजर्ट माना जाता है. ये गुजरात और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बीच स्थित है. इस दिलचस्प यात्रा में आप कुल 5 रात और 6 दिन का सफर करेंगे.

यह यात्रा पुणे से शुरू होकर भुज, कच्छ और धोलावीरा होते हुए फिर से भुज और अंत में पुणे लौटेगी. इस पैकेज की दो प्रस्थान करने की तारीख बताई गई है, जो कि 12 नवंबर और 3 दिसंबर है.

ये है टूर पैकेज की जानकारी

पैकेज का नाम: KUTCH & BHUJ: THE WHITE AND BLUE WONDER
यात्रा में लगने वाला समय: 05 रात / 06 दिन
यात्रा मोड: चार्टर्ड ट्रेन कोच (Ex: PUNE & Bus Ex: Ahmedabad & Return)
सीट: 44 सीटें (2AC)
प्रस्थान की तिथि: 12 नवंबर 2025 और 3 दिसंबर

टूर पैकेज की कीमतें यात्रियों की श्रेणी के अनुसार तय की गई हैं. यदि कोई यात्री अकेले यात्रा करना चाहता है यानी सिंगल ऑक्यूपेंसी में, तो पैकेज की कीमत ₹41,900 प्रति व्यक्ति है.

वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी यानी दो लोगों के साथ रूम शेयर करने पर प्रति व्यक्ति ₹29,000 का खर्च आएगा, जबकि ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में ₹27,300 प्रति व्यक्ति है. वहीं 5 से 11 वर्ष की उम्र के बच्चे के लिए पैकेज कीमत ₹25,600 है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here