MP : पालकी में विदा हुईं IAS संस्कृति जैन… सिर्फ 15 महीने के भीतर छोड़ गईं अपनी छाप, भावुक हो गए लोग

0
425

मध्य प्रदेश के सिवनी में जिले की नई कलेक्टर शीतला पटले के स्वागत और संस्कृति जैन की विदाई के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान IAS संस्कृति जैन को पालकी में बैठाकर विदा किया गया.

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में कलेक्टर संस्कृति जैन को सरकारी कर्मचारियों ने पारंपरिक पालकी में बैठाकर भावपूर्ण विदाई दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.शनिवार को जिले की नई कलेक्टर शीतला पटले के स्वागत और संस्कृति जैन की विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले भर के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए.

कार्यक्रम के बाद संस्कृति जैन और उनकी दोनों बेटियों को पालकी में बैठाकर कर्मचारियों ने विदाई दी. इस अनोखी विदाई का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर छा गया. बता दें कि आईएएस अफसर संस्कृति जैन को भोपाल नगर निगम आयुक्त के पद पर तबादला किया गया है. अपने 15 महीने के कार्यकाल में उन्होंने ‘लाडली बहन योजना’ को अटल पेंशन से जोड़ने और प्राथमिक स्कूलों में ‘डेस्क बेंच गिफ्ट’ करने की योजनाएं शुरू की थीं.महिला आईएएस अफसर की इस अनोखी विदाई ने सिवनी में उनके प्रभावी और लोकप्रिय कार्यकाल की यादें छोड़ दी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here