ENTERTAINMENT : परिवार से दूर दिलजीत दोसांझ, अब क्यों नहीं मनाते दिवाली? बोले- डर लगने लगा है…

0
197

देशभर में इस समय रोशनी के त्योहार दीपावली की धूम है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने दिवाली को लेकर अपने इमोशंस शेयर किए. साथ ही ये बताया कि उन्हें अब पटाखों से डर लगता है.

दीपावली के इस शुभ दिन हर तरफ खुशियों की लहर है. देश में हर कोई एक दूसरे को रोशनी के इस त्योहार पर शुभकामनाएं दे रहा है. ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी अपने फैंस को बधाई दी है. इसी कड़ी में बॉलीवुड और पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने दीपावली से जुड़ी अपनी भावनाएं शेयर की हैं.बता दें कि इंस्टाग्राम पर सिंगर दिलजीत दोसांझ की टीम के पेज ‘टीम दिलजीत ग्लोबल’ से एक वीडियो जारी किया गया. जिसमें सिंगर ने बताया कि दिवाली कभी उनका सबसे पसंदीदा त्योहार हुआ करता था, लेकिन परिवार से अलग होने के बाद उन्होंने इस पर्व को मनाना छोड़ दिया.

दिलजीत ने वीडियो में बताया कि दिवाली की तैयारियां एक महीने पहले से शुरू हो जाती थी. उनका घर, गांव और गलियां रोशनी से जगमगाती थी. वो शाम को पटाखे फोड़ते और घर सजाते थे. इसके बाद अपने गांव के दोसांझ कलां में गुरुद्वारे, शिव मंदिर, दरगाह और गुगा पीर स्थान पर दीए जलाने जाते थे. शाम 4 बजे से त्योहार की शुरुआत होती और देर रात तक जश्न चलता था. हमारे पटाखे खत्म होते थे, तो हम दूसरों को पटाखा फोड़ते देखने लग जाते थे. ये मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार है.

दिलजीत ने आगे कहा, ‘जब वे परिवार के साथ थे तो दिवाली उनकी लाइफ का सबसे उजला दिन होता था. मुझे दिवाली का त्योहार सबसे पसंद है. मैं बहुत पटाखे फोड़ता था. लेकिन समय के साथ जब वे परिवार से अलग हुए तो उनके अंदर एक खालीपन फील हुआ और तभी से उन्होंने दिवाली मनाना बंद कर दिया. अब पटाखों की आवाज से डर लगने लगा है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here