पुलिस के मुताबिक ये गैंग काफी समय से सक्रिय था. ये अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है. इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.ये लोग अलग-अलग खातों में पैसे मंगवाते थे.बिहार के गोपालगंज पुलिस ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. ये लोग लम्बे समय से लोगों को अलग-अलग तरीकों से ठगी करते थे. थाना कविलासपुर पुलिस ने 17 अक्टूबर की रात ये कार्रवाई की थी. जिसमें एक करोड़ से अधिक का कैश और एटीएम कार्ड और दस्तावेज बरामद हुए.
डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने बताया कि जिस व्यक्ति के घर छापेमारी की गई, वह पहले चाय की दुकान चलाता था. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह साइबर ठगी के जरिए अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगवाता था और फिर कैश के रूप में लेनदेन करता था. पुलिस को अंदेशा है कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं और देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़े खातों की भी जांच की जा रही है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है.


