अटूट स्नेह, विश्वास और पवित्र रिश्ते का प्रतीक पर्व भाई दूज इस वर्ष 23 अक्टूबर 2025, बुधवार को मनाया जाएगा. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर की रात 8:17 से प्रारंभ होकर 23 अक्टूबर की रात्रि 10:47 तक रहेगी. उदया तिथि 23 अक्टूबर को होने के कारण भाई दूज और यम द्वितीया इसी दिन मनाई जाएगी.
इस वर्ष यह पर्व आयुष्मान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में पड़ रहा है. ज्योतिष के अनुसार, इस योग में किए गए धार्मिक कार्य विशेष फलदायी होते हैं. यह संयोजन भाई की लंबी आयु, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि का कारक माना गया है.

भाई दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार, सूर्य की पुत्री यमुना ने इस दिन अपने भाई यमराज को भोजन कराया और तिलक लगाकर दीर्घायु का आशीर्वाद दिया था. तभी से यह पर्व भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक बन गया. इस दिन बहनें व्रत रखकर पूजा-पाठ और कथा करती हैं, और भाइयों की दीर्घायु की कामना करती हैं. भाई भी रक्षा का वचन देकर बहनों को उपहार प्रदान करते हैं.


