इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी मुख्य गवाह के तौर पर गवाही देंगे. शिलांग रवाना होने से पहले विपिन ने दावा किया कि राजा की हत्या सोनम और राज कुशवाहा ने हवस के लिए की थी. उन्होंने कहा कि वह अपने भाई को न्याय दिलाने और सभी पाँचों आरोपियों को कठोर सज़ा दिलवाने के लिए अंत तक लड़ेंगे.

मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब उनके बड़े भाई विपिन रघुवंशी की गवाही होने जा रही है. गवाही के लिए विपिन रविवार को शिलांग रवाना हो गए. रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ा दावा किया कि राजा की हत्या सोनम और राज कुशवाहा ने हवस के लिए की थी.


