BIHAR : ‘मुझे अनाथ बना दिया, बाप-बहनों को छोड़ आई’, लालू यादव की बेटी रोहिणी ने फिर किया भावुक पोस्ट

0
787

बिहार चुनाव नतीजों के बाद लालू यादव परिवार में मचे घमासान के बीच रोहिणी आचार्य का भावुक पोस्ट सामने आया है. उन्होंने अपमान, बेइज्जती होने के अपने दर्द को खुलकर बयां किया है.

बिहार चुनाव के नतीजों के बाद लालू यादव के परिवार में मचे घमासान के बीच रोहिणी आचार्य का नया X पोस्ट सामने आया है, जिसने सियासी हलचल तेज कर दी है. कुछ ही दिन पहले उन्होंने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा की थी. अब उन्होंने अपने ताजा पोस्ट में जिस तरह अपना दर्द बयां किया है, उससे लोगों में हैरानी और चिंता दोनों बढ़ गई है.

रोहिणी ने लिखा, “कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक माँ को जलील किया गया, गंदी गालियाँ दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी, कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए माँ – बाप बहनों को छोड़ आयी, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here